Monday, 6 April 2020

बिना रीपर के नहीं चलेगा कंबाइन- एसडीएम

बांसी तहसील खेत अंतर्गत समस्त कंबाइन धारकों को उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह के द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक कंबाइन मशीन स्वामी गेहूं की फसल काटते समय अनिवार्य रूप से रीपर का प्रयोग करते हुए भूसा का निर्माण करेगा। बगैर रिपर का कोई कंबाइन स्वामी गेहूं फसल कटान नहीं करेगा तथा अनिवार्य रूप से भूसा बनाएगा बगैर रिपर के गेहूं फसल काटते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किया जाएगा जिन कंबाइन स्वामियों रिपर/भूसा मशीन युक्त ट्रैक्टर का नंबर तहसील में अंकित कराया हो तत्काल करा लें तथा उसके बाद की फसल कटाई सुनिश्चित करें जिससे भविष्य में होने वाले अग्निकांड दुर्घटना से बचा जा सके।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...