Friday, 24 April 2020

बुटिक संचालिका ने नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को दिए 200 मास्क

आगरा। अभी तक जिस बुटिक पर सूट, साड़ी और डिजायनर कपड़ों को सिलने का काम होता था। लॉक डाउन की वजह से वहां पर मास्क सिलना शुरू कर दिए गए हैं। इंजीनियर कालोनी में स्थित अन्नापूर्णा डिजायनर बुटिक ने नगरी प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र जीवनी मंडी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को 200 मास्क भेंट किए हैं, जिससे कोरोना योद्धा महामारी के समय में अपना बचाव कर सकें।

आगरा की इंजीनियरिंग कालोनी मौर्या नसिंग होम के पास मंजु महेश्वरी का बुटिक है। आम दिनों पर वहां पर डिजायनर कपड़ों को सिला जाता है, कोरोना वॉयरस के लगातार मिल रहे केस की वजह से उन्होंने वर्तमान में बुटिक का काम बंद कर दिया। वह सूट और कुर्ती को सिलने के बजाय मास्क बनाने में जुट गई हैं। मंजु ने 200 मास्क कोरोना योद्धाओं के लिए भेंट किए हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीवनी मंडी मेघना शर्मा भी मास्क पाकर खुश हो गई।

मंजु ने बताया कि उनके पास ग्राहकों के फोन आते हैं। ऐसे में वह उन्हें कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक करती हैं। सभी से घर में रहकर कोरोना को हराने का आह्वान करने के साथ-साथ मास्क लगाने और हाथों को सेनेटाइज करने के फायदे भी बताती हैं।

बरतें सावधानी

-हाथ को बार-बार साबुन-पानी से 40 सेकेंड तक धोएं।

-बार-बार अपना चेहरा, नाक या मुंह न छुए।ं

-अतिथियों को न आमंत्रित करें और न किसी के घर मिलने जाएं।

-आपस में बातचीत करते समय कम से कम एक मीटर की दूरी रखें।

-खांसते या छींकते समय साफ़ रुमाल या टिश्यु पेपर का इस्तेमाल करें। 

-टिश्यु को कूड़ेदान में ही फेंकें और रुमाल को अच्छी तरह से धोकर ही पुन: इस्तेमाल करें।


-घरों में रहते समय भी सावधानी बरतने की जरूरत है। एक-दूसरे से शारीरिक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भी जरूरी है। मास्क लगाकर रहें और हाथों को लगातार साबुन  से धोते रहे।

मेघना शर्मा
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी 
नगरी प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र जीवनी मंडी


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...