डुमरियागंज। महाराष्ट्र से आए 03 व्यक्ति अपने घर पर छिपे मिले । सूचना पर पहुंचे डुमरियागंज एसडीएम त्रिभुवन सिंह ने अविलंब उनको परिवार सहित स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया। तीनों व्यक्ति जो महाराष्ट्र से सीधे छिपे तौर पर अपने गांव धनोहरा ब्लाक भनवापुर थाना डुमरियागंज पहुंचे थे। जब गांव वालों से जानकारी प्राप्त हुई तो परिवार वालों ने छुपाने का प्रयास किया ,परंतु मनोज चौधरी पुत्र रणजीत चौधरी उम्र 28 वर्ष ग्राम धनोहरा मंजेश चौधरी पुत्र श्री राम अजोरे उम्र 64 वर्ष ग्राम धनोहरा , प्रेम नारायण पुत्र सूर्य नारायण उम्र 58 वर्ष ग्राम धनोहरा को तहसील स्तर पर कोरनटाइन भवन में रखा गया। संभावित है कि यह लोग सीधे घर पहुंच कर अपने परिवार वालों को भी करोना से ग्रसित कर सकते हैं, जिससे उनके परिवार वाले पूरे गांव को कोरोना संक्रमण फैला सकते हैं। इस संभावना के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज तथा थानाध्यक्ष डुमरियागंज के साथ ग्राम धनोहरा में उक्त तीनों व्यक्तियों के परिवार वालों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर गांव से लाया गया है तथा महिलाओं को गांव में ही 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है और गांव वालों को चेतावनी दी गई है कि इनके परिवार से किसी प्रकार का संपर्क न रखें, दूरी बना कर रहे। उक्त तीनों व्यक्तियों के पिता रणजीत चौधरी ,श्रीराम अजोरे और सूर्यनारायण को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सामुदायिक केंद्र लाया गया है। इन्हीं भी 14 दिन के लिए कोरं टाइन किया जाएगा ।समस्त थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति गांव में सीधे पहुंचता है तो उसके साथ में उनके परिवार वालों को भी 14 दिनों के लिए कोरंटाइन किया जाए तथा ग्राम प्रधानों से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति सीधे गांव में पहुंचता है तो सीधे सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सूचना दें। यह सावधानी बरतना अति आवश्यक है अन्यथा गांव में भी कोराना महामारी फैलने का खतरा हो सकता है। समस्त थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति सीधे गांव कोसता है तो उसके साथ में उसके परिवार वालों पर भी सूचना छुपाने और महामारी फैलाने के आरोप में महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाए।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Sunday, 26 April 2020
छिपे हुए लोगों को निकालकर एसडीएम डुमरियागंज ने परिवार सहित भेजा क्वांरेन्टाइन
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment