Thursday, 23 April 2020

डीएम ने पंचमोहनी में बने क्वारेंटाइन स्थल का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर 23 अप्रैल 2020/कोविड-19 एव लॉकडाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी  दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक  विजय ढुल द्वारा राजकीय माॅडल महाविद्यालय पंचमोहनी, बांसी में बने कोरेन्टाइन स्थल का निरीक्षण किया गया तथा उप जिलाधिकारी बांसी को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की समस्या न हो।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...