बांसी।नगरपालिका बांसी के हर गली मुहल्लों में बडे़ हर्शोल्लास से पुरा नगर दीप मय हो गया। प्रकाश का कोरोना वायरस जैसे अंधकार पर विजय जहां पूरा हिंदुस्तान 9बजे से 9 मिनट तक एकजुटता, एकाग्रता दिखाया है ।प्रधानमंत्री अपिल पर पूरा देश इस कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिये देश के 130 करोड़ जनता घर की सभी लाइटें बंद कर घर से निकलकर अपने दरवाजे के सामने मोमबत्ती,टार्च, मुबाईल के फ्लैशलाइट दीप जलाये । इस प्रकाश से दहशत का यह वायरस हारेगा। यह उम्मीद की रोशनी आज पूरे देश में जगी है। सोशल डिस्टेंसिंग लाँक डाऊन का पालन करते हुए लोगों ने अपने दरवाजे के सामने दिपक जलाएं लोगों ने यह संदेश दिया कि इस महामारी से लड़ने के लिए हम साथ खडे हैं।
जबकि इटली ओर अमेरिका भी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के बावजूद कुछ नही कर पाए। यह एकजुटता और एकग्रता की ताकत है ।आंकड़ो के आधार पर बात करो हवा में नही। कोरोना वायरस जैसे अंधकार पर प्रकाश की विजय हुई है। आप सभी भाइयों से निवेदन है कि लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें और अपने घरों के अंदर रहें।
No comments:
Post a Comment