Saturday, 18 April 2020

देवबंद से आए व्यक्ति ने डीएम से मिलकर स्वत: जांच कराई

सिद्धार्थनगर ।18 अप्रैल 2020बांसी तहसील के अन्तर्गत एक ग्राम पंचायत के व्यक्ति द्वारा देवबन्द की यात्रा से आये थे, उन्होंने जिलाधिकारी  दीपक मीणा से वार्ता करके स्वतः अपनी जांच कराने के लिए इच्छा व्यक्त की गयी। आज जिला अस्पताल पर उस व्यक्ति के लार का सैम्पल लिया गया। जिला अस्पताल आकर सोशल डिस्टेन्स बनाकर जिलाधिकारी स्वयं उस व्यक्ति से मिलकर वार्ता की और उसके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी। सैम्पल देने आये व्यक्ति द्वारा बताया गया कि मैने अपने आत्मा में स्वतः महसूस किया कि कोरोना महामारी से बचाने के लिए पूरे परिवार एवं समाज को बचाने के लिए हर व्यक्ति का दायित्व है। इसलिए मै आज यहां पर जांच हेतु सैम्पल देने के लिए आया हूॅ। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने आये व्यक्ति को जानकारी देते हुए बताया कि परिवार से सोशल डिस्टेन्स बनाये रखे। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कम्यूनिटी के अन्तर्गत लोगो में भय व्याप्त है, लोगो को डरने की कोई बात नही है। यदि किसी भी व्यक्ति को इस बीमारी के लक्षण महसूस होते है तो स्वास्थ्य विभाग के कन्ट्रोल रूम नम्बर 05544-222716 पर फोन करके अपनी जांच करा सकते है। जिला प्रशासन आप सभी लोगो केा सुरक्षा देने के लिए सदैव तत्पर है। किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या नही होने दी जायेगी। 
उक्त अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सीमा राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 रोचस्मति पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/डिस्टिक सर्विलांस आफिसर डा0 सौरभ चतुर्वेदी, महामारी रोग विशेषज्ञ डा0 समीर कुमार सिंह, आदि की उपस्थिति रही।


No comments:

आदिशक्ति मां दुर्गा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें - मणेन्द्र मिश्रा 'मशाल'

* कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय रहें मौजूद। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। फलाहार कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्...