Saturday, 4 April 2020

धार्मिक समूह के प्रमुखों से वार्ता करके एसडीएम डुमरियागंज ने मांगा सहयोग

डुमरियागंज। तहसील अंतर्गत थाना भवानीगंज में क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के साथ हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठकर  वार्ता की गई। 
कोरोना के बारे में जागरूक करते हुए धार्मिक समूह के प्रमुखों से कहा गया कि आम जनमानस को जागरूक करने की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपील करें कि लोग व्यवस्था बनाए रखें ।धर्मगुरु द्वारा तहसील डुमरियागंज के नागरिकों से अपील की गई कि लोग घरों पर रहे हैं। धार्मिक क्रियाकलाप घरों में ही करें । सामूहिक रूप से इकट्ठा ना हों और न ही इकट्ठा होने दे। स्वयं को स्वच्छ रखें तभी हम कोरोना जैसी महामारी से लड़ सकते हैं।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...