Tuesday, 7 April 2020

धार्मिक त्यौहार शुबरात मनाने के लिए बेलगडी गांव के प्रधान ने बांटा राहत

बांसी । विकासखंड मिठवल के ग्राम पंचायत बेलगडी में आज ग्राम प्रधान तकदीरुन्निशा के प्रतिनिधि अख्तर हुसैन ने अपने गांव में शुबेरात मनाने के लिए राहत बांटा है ।
 प्रधान प्रतिनिधि अख्तर हुसैन 180 घरों में दो किलो चीनी एक किलो सूजी गरी, मुनक्का का वितरण किया  बेलगडी व बेलगड़ा मे  प्रतिनिधि अख्तर हुसैन ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण त्यौहार हम लोग पहले की तरह नहीं मना सकते हैं इसलिए राहत के रूप में मैंने गांव वासियों को उनके घर पर जाकर सामग्री दे आया हूं ।साथ में लोगों से सामूहिक भीड न करने और घरों में ही रहने की बात कहां हूं । इस अवसर पर उनके सहयोगी कोटेदार साहब जान बैतुल्लाह सिद्दीकी अब्दुल रज्जाक, इम्तियाज अहमद उर्फ बब्लू आदि उपस्थित रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...