आगरा। नर की सेवा ही नारायण की सेवा है इस बात को चरितार्थ आगरा में संजय प्लेस के एच आई जी फ्लैट के लोगों ने सिद्ध कर दिया। जिस दिन से लोक डाउन हुआ है उस दिन से लगातार रोज 700 पैकेट गरीबों के लिए एवं 200 रोटी गायों के लिए यहां के मंदिर में हलवाई बैठाकर बनाया जा रहा है। विशेष पर्व जैसे कि महावीर जयंती हनुमान जयंती में पनीर खोए की सब्जी, खोया टिंडा की सब्जी आदि का वितरण किया जा रहा है साथ में बटर रोटी दी जाती है। सभी सब्जी बटर एवं तेल उच्च क्वालिटी के प्रयोग में लाए जा रहे हैं ताकि कोई भी गरीब खाकर बीमार ना पड़े। कॉलोनी के 15 लोग और 10 हलवाई दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पैकिंग भी foil पेपर के पैकेट में की जा रही है।
सभी पैकेट हरी पर्वत थाने में ले जाया जाता है और वहां सिपाहियों के माध्यम से खाना वितरित किया जाता है। भोजन की क्वालिटी को देखकर और खा कर सब लोगों ने काफी सराहा है। कुछ लोगों की ही योगदान से इतना बड़ा कार्य कितने दिनों से लगातार हो रहा है। मुख्य रूप से जिनकी भूमिका है जो यह कार्य में लगातार लगे हुए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं जितेंद्र जैन, अनिल अग्रवाल, राज बंसल , पिंटू शिवहरे, अरविंद जैन, कमल शर्मा, सलील जैन, गौरव इत्यादि।
शिल्पा जैन ने बताया की सहयोग में उनके जो clients और रिश्तेदार दोस्त जो विदेश में रहते हैं सिर्फ एक मैसेज देने पर उन्होंने काफी अच्छी रकम से इस कार्य में हमें सहयोग दिया यह एक बहुत बड़ी बात है कि विदेश में रहते हुए भी उन्होंने अपने देश के लिए तुरंत एक मैसेज पढ़ने पर सहयोग के लिए आगे बढ़ गए
शिल्पा जैन
एचआईजी फ्लैट
हरी पर्वत
आगरा
No comments:
Post a Comment