Thursday, 9 April 2020

डुमरियागंज क्षेत्र में  25 हाट स्पाट केंद्र को किया गया चिन्हित

डुमरियागंज। तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले भवानी गंज त्रिलोकपुर, डुमरियागंज और पथरा बाजार पुलिस को उपजिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में 25 स्थानों को हाट स्पाट में तब्दील कर दिया गया है।यहां पर चिकित्सीय सेवा के अन्तर्गत किसी प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी इन स्थानों में डुमरियागंज तिराहा ,हल्लौर,बेंवा,भारतभारी,सोनहटी औराताल,खीरा मंडी तिराहा डुमरियागंज,बैदौला शाहपुर मन्नीजोत भड़रिया, भनवापुर,बुढऊ,चौखड़ा सोहना, रमवापुर,कोनकटी,पथरा ,अजगरा,भवानी गंज, भड़रिया,भानपुर भैंसहिया,बढनीचाफा ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...