डुमरियागंज। तहसील क्षेत्रअंतर्गत कुल 12 का केंद्र गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। ग्राम मिश्रौलिया थाना डुमरियागंज के गेहूं क्रय केंद्र का शुभारंभ विधायक डुमरियागंज द्वारा किसान का गेहूं तौलवा कर किया गया ।सभी गेहूं क्रय केंद्र पर पेयजल, छाया आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। केंद्र प्रभारी को सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया गया है। कोरोना महामारी रोकने हेतु पंचशील सूत्र का पालन करने तथा किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।
क्रय केंद्र पर बनाया गया किसान सहायता केन्द्र
तहसील डुमरियागंज अंतर्गत किसानों की समस्या का निराकरण करने के लिए एक विशेष पहल की गई है कि प्रत्येक गेहूं क्रय केंद्र पर एक किसान सहायता केंद्र बनाया गया है जिसमें एक लेखपाल, एक कृषि विभाग का अधिकारी तथा एक जन सेवा केंद्र का बी एल ई तैनात किया गया है। जन सेवा केंद्र का कार्य किसानों की गेहूं क्रय हेतु ऑनलाइन कराना तथा लेखपाल का कार्य सत्यापन करना एवं कृषक विभाग का कार्य एक रजिस्टर बना कर गांव के प्रधान कोटेदार, गांव के संभ्रांत व्यक्तियों से तथा किसान किसानों से वार्ता करना और उन्हें गेहूं क्रय केंद्र पर लाने के लिए प्रेरित करना।
No comments:
Post a Comment