बासी ।उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस महामारी को लेकर सिद्धार्थनगर जिले के बांसी तहसील में शुरू किए गया कम्युनिटी किचन सेंटर उप जिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह के निर्देशन में संचालित किया गया है।
इसमें गरीबों, मेहनतकश लोग व रोज कमाने खाने वाले लोगों को पका पकाया भोजन पैकेट दिए जा रहा हैं। तहसील प्रशासन अधिकारियों को इस कार्य की निगरानी व देखरेख तथा संचालन के लिए नोडल अधिकारी जगबीर सिंह को बनाया गया है जो अपनी देखरेख में समाजसेवी संस्थाओं समाजसेवियों आदि के माध्यम से तहसील प्रशासन के निरीक्षण में संचालित करना शनिवार से शुरू कर दिया है जो अग्रिम आदेश तक संचालित रहेगा। उप जिलाधिकारी बांसी शिवमूर्ति सिंह ने बताया कि कोरोना संकट के मद्देनजर यह कार्य जनता के हित में गरीबों की सेवा के लिए शुरू कराया गया है ताकि कोई भूखा व्यक्ति ना रहे। और जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है संकट के इस घड़ी में हम सबके साथ खड़े हैं यथासंभव जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संकट के मद्देनजर लोगों की सेवा की जा रही है तथा जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने की हरसंभव प्रयास युद्ध स्तर तक जारी रहेगा । उन मजदूरों का भी इसमें का भी इसमें विशेष ख्याल रखा जा रहा है उन्होंने निर्देश दिया है कि कम्युनिटी किचन केंद्रों के संचालन में सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। इन सेंटरों पर लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में समझाने का प्रयास किया जा रहा है व लाक डाउन का हर हाल में पालन करें। और सोशल डिस्टेंसिंग हर हाल में बनाए रखें। बैंक में पैसा निकालते समय राशन की दुकान पर राशन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखी जाए ।इस दौरान तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा, राजदीप यादव, जत्तूराम मथुरा प्रसाद, अनिल श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव कम्युनिटी कैंटीन संचालक प्रेम शुक्ला मौजूद रहे।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Monday, 6 April 2020
एसडीएम बांसी शिवमूर्ति सिंह ने कम्युनिटी किचन सेंटर के माध्यम से बांटा भोजन का पैकेट
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment