Sunday, 19 April 2020

गांव में खुलेआम बिक रही कच्ची शराब सीतापुर आबकारी विभाग रोक पाने में हो रहा ना काम कहीं आबकारी विभाग जानबूझकर अनजान तो नहीं बना

(सीतापुर) लाॅकडाऊन के चलते उत्तरप्रदेश सरकार ने देशी एवं विदेशी मदिरा पर रोक लगा रखी है वही उत्तर प्रदेश सरकार ने पान मसाला गुटखा पर भी प्रतिबंध कर रखा है किंतु आबकारी विभाग की अनदेखी की वजह से गांव में बड़े धड़ल्ले के साथ कच्ची और जहरीली शराब बनाई व बेची जा रही है अब तो स्थिति यह है कि गांव में पूरे के पूरे जमावड़े लगते हैं और शराबियों की शराब विक्रेताओं के द्वारे लाइने लगने लगी हैं ऐसा नहीं है इसकी जानकारी आबकारी विभाग को नहीं होती है आबकारी विभाग को सभी जग्गू की जानकारी है किंतु फिर भी वह जानबूझकर अनजान बने रहते हैं यदि किसी व्यक्ति ने इन अवैध शराब कारोबारियों की सूचना आबकारी विभाग को करते हैं तो आबकारी विभाग इसे नजरअंदाज कर जाता है आखिर ऐसा क्यों है कहीं यह तो नहीं है की आबकारी विभाग की मिलीभगत से ही या सब कुछ हो रहा है और यदि यह सब हो रहा है तो फिर शासन की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं या यूं कहा जाए कि यह आबकारी विभाग शासन की धज्जियां उड़ाने पर तुला हुआ है फिलहाल जो भी हो उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा पान मसाला गुटखा एवं मदिरा पर बैन किया जाना और अधिकारियों की मिलीभगत तो नहीं है और यदि मिलीभगत नहीं है तो फिर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है ।।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...