Sunday, 26 April 2020

गाइडेंस एजुकेशनल वेलफेयर के प्रबंधक ने बांटा साबुन, सेनेटाइजर,मास्क व ग्लव्स

बांसी । मिठवल विकास क्षेत्र के ग्राम सभा भिटिया एवं लहरा ग्राम सभा मे सैकड़ों लोगों को सैनिटाइजर मास्क ग्लव्स साबुन वितरण किया गया। यह वितरण सोसाइटी के प्रबंधक अब्दुल माजिद नदवी के सौजन्य से ग्राम प्रधान हामिद अली के द्वारा जगह-जगह सैनिटाइजर ,ग्लव्स, साबुन, मांस्क का वितरण किया गया। प्रधान प्रतिनिधि हामिद अली ने लोगों से अपील भी किया कि रमजान के महीने में लोग रोजा, इफ्तारी, नमाज अपने घरों के अंदर करें जिससे लाँक डाउन का पूर्ण रूप से पालन हो सके। और डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जाए जिससे कोरोना वायरस जैसे बीमारी से बचा जा सके समय-समय पर साबुन से हाथ धुले सेनीटाइजर का प्रयोग करें विशेष परिस्थिति में घर से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग जरूर करें। वितरण के दौरान शैलेश कुमार मिश्रा अबरार अहमद शकील अहमद नदीम अहमद मौजूद रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...