Friday, 17 April 2020

गोल्हौरा थाना क्षेत्र में सख्ती से हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बांसी। कोतवाली अंतर्गत थाना  गोल्हौरा में आज दिनांक 17 को थाना गोल्हौरा क्षेत्र में जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण मस्जिदों में भ्रमण  सील रहकर प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा, शमशेर बहादुर सिंह  के नेतृत्व में थाना गोल्हौरा पुलिस द्वारा चेकिंग की गई है।सभी जगह  लाक डाउन का कड़ाई से पालन कराया गया कहीं कोई भीड़ नहीं थी सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया व कोरोनावायरस के संबंध में जागरूक किया गया ।इस संबंध में थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने कहा की किसी भी किस्म का रिस्क उठाने का पक्षधर पुलिस नहीं है। अगर कोई नियम तोड़ रहा है तो उसके साथ सख्ती से पेश आया जाएगा।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...