बांसी । भयानक रुप से प्रभावित कर देने कोरोना वायरस महामारी ने सबको दहला दिया है।सुरक्षा के लिए जिस लाक डाउन की घोषणा हुई है ग्रामीण क्षेत्रों में उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है। दिन भर पुलिस की दौडती गाड़ियां भी उन पर कोई प्रभाव नहीं डाल पा रही हैं।
मिठवल क्षेत्र के गौरा पंचपेडवा चौराहे पर दुकानदारों का मनमानी चरम पर है ।आम उपयोग की बात जाने दें तो मुर्गे का कटा हुआ मांस भी मिल जाएगा । कहने भर को दुकानदार दुकान बंद किए हैं जबकि सच्चाई है कि हर दुकान खुल रही है । सरकारी आदेशों में आया है कि दवा ,सब्जी और रसोई में प्रयोग होने वाले दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें बंद रहेंगी ।और इन दुकानों के लिए नियम निर्धारित किए गए हैं। अगर बैंक को छोड़ दिया जाए तो कहीं पर है इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है। दवा की दुकानों पर नियम हमेशा भंग हो रहे हैं। दुकानदार तो दवा के फस जा रहे हैं परंतु मरीज दवा लेने के लिए भीड़ में इकट्ठे हो रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस की सख्ती नहीं है पर उनकी गाडियां देखते ही नियम तोड़ने वाले दुकानदारों के घर मे छिप जाते हैं । संक्रमित बीमारी का कहर झेल रहे जनता को इन समाज द्रोहियों का दण्ड कहीं भुगतना न पड़ जाए ।गांवों में दुकानों पर और नियम भंग हो रहा है।
इस बारे में बांसी के कोतवाल शैलेश सिंह ने कहा कि लाक डाउन का पालन कराया जा रहा है । कार्रवाई भी हो रही है ।अगर कोई निर्देश का पालन करते हुए नहीं पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Wednesday, 8 April 2020
ग्रामीण क्षेत्रों में खुल रही हैं दुकानों,इकट्ठा हो रही है भीड़
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment