Monday, 27 April 2020

हरियाणा से आए 52मजदूरों का बांसी तहसील प्रशासन ने कराया क्वारेंटाइन

बांसी। लॉक डाउन का सख्ती से पालन किए जाने को लेकर सरकार के आदेश के बावजूद भी बांसी तहसील क्षेत्र में इसका कड़ाई से पालन हो इसको लेकर उप जिलाधिकारी बांसी  शिवमूर्ति सिंह  एवं क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी सोमवार को रुधौली बांसी बॉर्डर पर पहुंचकर परिवहन निगम की बस से  हरियाणा से आए 52 मजदूरों का तिलौली सीएचसी प्रभारी डॉ बी के शुक्ला की अगवाई में रिस्पांस टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जनपद के जिन जिन तहसीलों के थे वहां भेजकर क्वॉरेंटाइन कराया गया। निरीक्षण के दौरान बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन एवं तहसील परशासन पूरी तरह से मुस्तैद  दिखा।बांसी नगर क्षेत्र समेत सिद्धार्थनगर जनपद बॉर्डर रामनगर लोहरौली तक जगह जगह पुलिसकर्मी मुस्तैदी से डियूटी करते मिले जिला बॉर्डर पर लगाए गए बैरियर पर एक सब इंस्पेक्टर और तीन चार कांस्टेबल मौजूद मिले । लॉक डाउन का  पूर्ण रूप से पालन हो इसके लिए उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि पुलिस  पूरे क्षेत्र में चौकन्ना रहे। जांच के दौरान लापरवाही में जो पुलिसकर्मी पाया जाएगा उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत सभी को मास्क अवश्य लगाना है। तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा करना है।इस दौरान लेखपाल अनिल श्रीवास्तव ,डिड़ई चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।


No comments:

कसौधन सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह कार्यक्रम

  * बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान   जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महा...