Thursday, 16 April 2020

इंडियाज़ लॉकडाउन टैलेंट हंट ,2020 के ऑडिशन में पहले दिन 50 रेजिस्ट्रेशन

आगरा। आरोही संस्था के निदेशक अमित तिवारी ने बताया कि प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री कोष में 100 रुपए देकर अपना ऑनलाइन ऑडिशन दिया। और किसी ने 100 तो किसी ने 200 जिसको जैसे अच्छा लगा उसने वैसे ही अपनी स्वेछा से रुपए ट्रांसफर कर ऑडिशन दिए। आज के प्रथम दिन में आगरा, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, कोटा, चंडीगढ़, कानपुर, लखनऊ, आदि शहरों के प्रतिभागियों ने भाग लिया व टैलेंट हंट का भरपूर आनंद व लुप्त उठाया। लोग इस आयोजन का अपने घरों में जमकर आनंद ले रहे है, व अपने अंदर के छुपे हुए टैलेंट को बाहर ला रहे है। सभी प्रतिभागियों ने रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस से कर ऑडिशन दिया समय के अनुसार। कल आई.एल.टी. 2020 के दुतिया दिन के ऑडिशन भी 12 से 6 बजे तक चलेंगे।आपसे अनुरोध है ज़्यादा से ज्यादा लोग पार्टिसिपेट कर आनंद ले व देश के लिए प्रधानमंत्री कोष में 100 रुपए डोनेट करने की कृपा करें।


आज के ऑडिशन में मुख्य आकर्षण


दीक्षान्त जैसवाल ने इंडियाज़ लॉकडाउन टैलेंट हंट का पहला ऑडिशन दिया व अपनी जादू की कला से कोल्ड्रिंक्स से सैनिटाइजर बना कर दिखाया।चंडीगढ़ की बच्ची अर्शिया ने हूला हुप्स नामक एक्ट किया, विपिन शिवहरे ने सिंगिंग में भाग लिया व डॉ शिवालिका शर्मा ने सिंगिंग की तेरी मिट्टी में मिलजवां पर।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...