Saturday, 18 April 2020

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया चेकिंग अभियान 

सीतापुर। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार के द्वारा सीतापुर में सघन जांच एवं चेकिंग का कार्य स्वयं अपनी देखरेख ने किया गया बेवजह घूमने वाले लोगों को रोककर घूमने का कारण पूछा गया साथ ही में सख्त हिदायत भी दी गई कि किसी भी कीमत पर बगैर जरूरत के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा अति आवश्यक कार्य होने पर सूचना के उपरांत ही बाहर निकला जाए अन्यथा नहीं यह कोई भी व्यक्ति बेवजह घूमता हुआ दिखाई देता है तो उसके विरुद्ध उचित  कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा कसबा खैराबाद के अर्जुन पुरवा में मिले दो जमाती  के कारण कानून व्यवस्था अत्यंत कठोर कर दी गई तथा अस्थली मौके का जायजा भी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा लिया गया समस्त अधीनस्थ को आदेशित किया गया है की 3 किलोमीटर की सीज की गई एरिया में कोई भी व्यक्ति किसी भी कीमत पर ना अंदर जाएगा ना अंदर का वक्त बाहर आएगा सब्जी दवाइयों आदि की व्यवस्था डोर टू डोर सुनिश्चित की गई है कि किसी भी व्यक्ति को कोई आवश्यकता है तो फोन के माध्यम से अपनी सामग्री मंगा सकता है जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है पूरी तरह से सीतापुर में सन्नाटा का माहौल व्याप्त है


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...