Thursday, 9 April 2020

जिलाधिकारी के देख रेख में 31 टीम के 106 लोगों ने संभाली कमान

सिद्धार्थ नगर। जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में 31 टीमें, जिसमे 108 लोग शामिल थे जिसमे आशा, रोजगार सेवक, एवं सफाई कर्मचारियों  द्वारा बिस्कोहर और फूलपुर में घर घर जाकर covid 19 के संबंध में सर्व किया गया।और लोगों से अपील की गई कि सामूहिक रूप से इकट्ठा न हों । नियमों का पालन करें।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...