Thursday, 2 April 2020

जिलाधिकारी ने कोटा वितरण का निरीक्षण करके कोटेदारों को दिया निर्देश

जिलाधिकारी  दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा बर्डपुर, बघेली, भरमी एवं पननी में राशन वितरण की स्थिति का जायजा लिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी कोटेदारों को निर्देश दिया कि लाभार्थियों को उचित दूरी रखते हुए साबुन से हाथ धोने के पश्चात अंगूठा लगवाकर राशन का वितरण करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अन्तोदय, मनरेगा कार्ड धारकों को निःशुल्क इस माह का राशन वितरण किया जाये, इसके साथ ही साथ निर्धारित मूल्य पर पूरी मात्रा में राशन वितरण किया जाये एवं इलेक्ट्रानिक कांटे के माध्यम से राशन वितरण कराना सुनिश्चित करें।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...