Friday, 10 April 2020

जिले के क्षेत्रों का सघन भ्रमण में डीएम ने किया अपील

सिद्धार्थनगर। कोरोना वायरस से बचाव एवं लाॅक डाउन को लेकर  जिलाधिकारी  दीपक मीणा एंव पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा सिद्धार्थनगर मुख्यालय, पकड़ी बाज़ार, सनई चौराहा आदि का भ्रमण किया गया। दीपक मीणा ने आम जनमानस से लाॅक डाउन का पालन करने तथा अपने घर से न निकलने की अपील की गयी। इसके पश्चात जिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक  विजय ढुल द्वारा प्राथमिक विद्यालय चौरासी विकास खंड - उसका बाजार में स्थापित कोरेन्टाइन स्थल का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...