Tuesday, 14 April 2020

जिले में भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने तैयारियों पर जताया संतोष

सिद्धार्थनगर। आशुतोष कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा नोवेल कोरोना संक्रमण के परिप्रेक्ष्य में जनपद सिद्धार्थनगर का भ्रमण किया गया ।  दीपक मीणा, जिलाधिकारी व  विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के साथ मीटिंग कर जनपद में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम हेतु किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जनपद के थाना सिद्धार्थनगर, मोहाना, कपिलवस्तु, शोहरतगढ़ व चिल्हिया क्षेत्र का भ्रमण किया गया । उनके द्वारा भारत-नेपाल सीमा की स्थिति का भी जायजा लिया गया और सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से भी वार्ता की गयी । जनपद में यू0पी0-112 के पी0आर0वी0 वाहनों के माध्यम से कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में जन-जागरूकता अभियान को देखा गया । ग्राम-प्रहरियों द्वारा अपने–अपने गांवों में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग में दिये जा रहे सहयोग की पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा सराहना की गयी । उनके द्वारा कस्बा शोहरतगढ़ में अग्निशमन कर्मियों द्वारा की जा रही सैनिटाइजेशन अभियान को भी देखा गया । कम्युनिटी किचन के माध्यम से वितरित किये जा रहे भोजन की व्यवस्था को भी चैक किया गया । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिले की कोरोना संक्रमण को लेकर की गयी तैयारियों पर संतोष जाहिर किया गया ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...