बांसी।जनपद में संपूर्ण लॉक डाउन होने के बाऊजूद आबकारी दुकानों के बंद होने से अवैध कच्ची शराब के बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध मंगलवार को उपजिलाधिकारी बांसी शिवमूर्ति सिंह के नेतृत्व मैं आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने मिश्रौलिया थाना अंतर्गत कई गांव में छापेमारी की ।
छापेमारी के दौरान मुखबिर की सुचना पर टीम ने ग्राम ओदनवाताल में गांव के बाहर बगीचे में जमीन के अंदर रखे गए लगभग 30 डिब्बों में बरामद 2 कुंटल महुआ लहान को मौके पर नष्ट किया गया। इसके पश्चात आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ओदनवा ताल में नदी के किनारे रेत में रखे गए लगभग 40 डिब्बों में 3 कुंतल महुआ लाहन के साथ 10 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद किया
गए महुआ लहान को टीम ने मौके पर नष्ट किया साथ ही विभिन्न प्रकार के शराब बनाने वाले उपकरणों को बरामद करके मौके पर नष्ट किया
इसके बाद मुखबिर खास की सूचना पर टीम ने मिश्रौलिया थाना अंतर्गत ही ग्राम जोकईला में भी छापेमारी कि गई जहां पर लगभग 3 कुंतल महुआ लहान बरामद करके नष्ट किया गया और 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया मुखबिर खास की निशानदेही पर इनल पुत्र गोमती निवासी ओदनवा ताल तथा ज्ञान दास पुत्र लखन निवासी जोकईला थाना मिश्रोलिया के खिलाफ आबकारी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया इसके अतिरिक्त टीम ने जनसामान्य को अवैध कच्ची शराब के सेवन न करने की अपील की तथा इसके दुष्परिणामों से जनसामान्य को अवगत कराया अवैध कच्ची शराब बनाने और बेचने तथा पीने वालों के विरुद्ध आबकारी व पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा दबिश के दौरान आबकारी निरीक्षक इटवा राजेश आर्य आबकारी निरीक्षक बांसी धर्मेंद्र कुमार कनौजिया मय स्टाफ के साथ थाना प्रभारी मिश्रौलिया चौकी प्रभारी चेतिया हरेंद्र राय के साथ साथ मिश्रौलिया थाने के सिपाही मौजूद रहे।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Tuesday, 14 April 2020
कच्ची शराब के छापेमारी में दो पर हुआ मुकदमा अवैध कारोबारी बख्शे नहीं जाएंगे-एसडीएम
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment