Wednesday, 15 April 2020

कक्षा 5 के छात्र यशवर्धन सिंह ने अपना गुल्लक से 3160 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया

डुमरियागंज। बिस्कोहर कस्बे के एडवोकेट राजन सिंह का छोटा लड़का यशवर्धन सिंह अपने पापा से जिद करके कि मुझे थाने ले चलिये, मैं अपने गुल्लक के जमा पैसे को राष्ट्र में चल रही आपदा में मदद हेतु दान करुंगा । इस जिद पर यशवर्धन सिंह अपने बाबा गजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ थाने पर आये और प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर श्री रणधीर कुमार मिश्रा को अपने एक छोटे से संदेश के साथ अपना गुल्लक सुपुर्द किया । जिसे खोलकर देखा गया तो 3160 रुपये मौजूद था । अब इसको एस डी एम इटवा के यहां जमा कराया जायेगा । पूरी पुलिस परिवार ने इस छात्र के जज्बे के लिये एक साथ सलाम किया । तथा प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर ने छात्र को शाबाशी देते हुये उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...