डुमरियागंज।15अप्रैल से संचालित गेहूं क्रय केंद्र की स्थित कर्मचारियों के भरोसे है। अपने कार्य शैली में महारत हासिल कर चुके क्रय केंद्र प्रभारी इस आपदा में कौन सा तकनीक इस्तेमाल करेंगे बाद का विषय है फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में जरुरी आपात का सफेद कागज चिपकाए पिकअप से लगातार गेंहू तौलाई जा रही है। थाने की सीमा सील है तहसील की सीमा सील है पड़ोसी जनपद की भी सीमा सील है बावजूद दिन रात गांवों में सस्ते रेट पर तौल लगातार चल रहा है। एसडीएम डुमरियागंज नेदिनांक 21 अप्रैल को गेहूं क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। तहसील डुमरियागंज अंतर्गत कुल 22 केंद्र संचालित हैं। गेहूं क्रय केंद्र पीसीएफ पटखौली, पीसीएफ क्रय केंद्र वासा चक तथा क्रय केंद्र मिश्रौलिया में गेहूं खरीद अत्यंत कम होने के कारण केंद्र प्रभारी को चेतावनी दी गई कि किसानों से सीधे वार्ता करें और केंद्र तक गेहूं खरीद करें। गेहूं क्रय केंद्र पर सहायता केंद्र में उपस्थित लेखपाल और कृषि विभाग के कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिन 25 किसानों से दूरभाष पर वार्ता करें और रजिस्टर बनाए रखें। पीसीएफ कैंसर भाइयों को शक्ति से निर्देशित किया गया है कि कोरोना महामारी के समय किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा या क्रय केंद्र बंद पाया गया तो मुकदमा दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment