Thursday, 2 April 2020

कम्बाइन और अति आवश्यक वाहन को न रोकें, विभिन्न स्थानों के भ्रमण के पश्चात डीएम ने दिया निर्देश

सिद्धार्थनगर 02 अप्रैल 2020/ जिलाधिकारी  दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव/लाक डाउन को लेकर जनपद मुख्यालय, मधुबेनिया, बर्डपुर, मोहाना तिराहा, सिकरी बखरिया, पननी, लोटन बाजार, सिद्धार्थनगर-महराजगंज बार्डर, भुसैला, भरमी, बघेली आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।
जिलाधिकारी ने सिद्धार्थनगर-महराजगंज बार्डर पर तैनात पुलिस बल को निर्देश दिया कि खाद्य सामग्री, कृषि, दवा, कम्बाइन आदि आवश्यक सामग्री लाने वाले वाहनों को न रोके, इसके अलावा अन्य किसी प्रकार के वाहनो को प्रवेश न दें। जिलाधिकारी ने दवा विक्रेताओं को निर्देश दिया कि दुकानो पर किसी प्रकार की भीड़ न लगने दें, सभी लोग उचित दूरी बनायें रखें। जिलाधिकारी ने  फल, सब्जी विक्रेताओं एवं किराना के दुकानदारों से अपील किया गया कि गांव की गलियों में ठेला, साइकिल, ई-रिक्शा आदि के माध्यम से लोगों के घर तक आवश्यक सामग्री की बिक्री कर लें।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...