बांसी। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा योजिट रिट याचिका संख्या 1410/2019 जीएसपी मणि बनाम तमिलनाडु सरकार व अन्य के संबंध में निर्गत नोटिस 12-02-2020 के अनुपालन में 15 दिवस के अंदर या प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है । जनपद में स्थापित समस्त बोरवेल ट्यूबल तथा कुआं में गिरकर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जनपद में स्थित समस्त शासकीय व निजी समस्त बोरीवाल ट्यूबल तथा कुआं को ढक दिया गया अथवा चहारदीवारी बनवा दिया गया है चूंकि कुएं को ढकने संबंधित कार्य पंचायतीराज राज विभाग का है खेसरहा विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी रमेश यादव ने खेसरहा ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने विकासखंड में स्थित समस्त ग्राम पंचायत में कुएं में गिरकर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ग्राम पंचायत में स्थित कुए को ढकने अथवा चारदीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर 15 दिन के भीतर प्रमाण पत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।मोके पर ग्राम पंचायत अधिकारी महमूद अली एवं जनक नंदिनी मौजूद रहे।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Monday, 27 April 2020
खेसरहा में 15 दिन के अंदर के अंदर ढंक दें बोरीवाल कूंए- एडीओ रमेश यादव
कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह
* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment