Sunday, 19 April 2020

खेतों में सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन कर रहें है किसान  

चकरनगर इटावा।  कोरोना के कहर के बीच जहां हर कोई कैद हैं। ऐसे समय में अन्नदाता खेतों में अंतिम चरण की कटाई में जुट गए हैं। खास बात यह है कि सरकार के निर्देशों का इस दौरान किसान बखूबी पालन कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ही खेतों में कटाई चल रही हैं। जबकि घरों में पहुंचने पर पूरी सावधानी बरती जा रही हैं।   जनपद में गेहूँ की फसल की कटाई और थ्रेसिंग की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। जबकि अंतिम चरण में कुछ जगहों पर गेहूं की फसल की कटाई चल रही हैं। खास बात यह है कि किसान इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं। कटाई के दौरान किसान और मजदूरों के बीच सोशल डिस्टेंस देखने को मिल रहा है।
इटावा जिले की तहसील चकरनगर क्षेत्र के गाँव बिण्डवा खुर्द गांव के किसान शिवनारायण कुशवाह ने बताया कि वह खेतों में आते हैं तो दूरी बनाकर और फसलों की कटाई करते हैं तो एक दूसरे से दूरी बनाकर। खेत से फसल उठाकर खलिहान में ले जाते हैं तो भी दूरी बनी रहती है। इतना ही नहीं खेतों से जाते ही सबसे पहले वो अपने कपड़े बदलते है। साबुन से हाथ-पैर धोते हैं, नहाते हैं, और उसके बाद ही आगे कुछ भी काम करते हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए जितनी सावधानी हो सकती है सभी बरत रहे हैं।
जिले में ६० प्रतिशत से अधिक रबी फसल की कटाई पूरी हो चुकी हैं। जिनकी थ्रेसिंग का काम अभी चल रहा हैं। इस दौरान किसानों को लेबर नहीं मिलने और वारदाना नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। लॉकडाउन के दौरान वारदाना कहीं भी उपलब्ध नहीं हो रहा हैं। जिससे किसानों को परेशानी और बढ़ गई है


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...