Sunday, 19 April 2020

खुनियांव ब्लाक प्रमुख मनोज मौर्य ने गरीब, मजदूरों में मास्क व राशन का किया वितरण

बांसी। एक तरफ जहां पूरा देश कोविड-19, कोरोनावायरस की महामारी से बचने के लिए देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में किए गए लाक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कर रहा है। ऐसे में तमाम गरीब व मजदूरों के परिवार ऐसे हैं जहां पर अभी भी राशन सामग्री व भोजन पैकेट का वितरण गरीब मजदूरों में नहीं हो पाया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के सौजन्य से खुनियांव ब्लाक प्रमुख  मनोज मौर्य एवं उनके मित्र राम मुरत यादव के द्वारा जनपद के इटवा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवो के गरीब व मजदूरों के बीच पहुंचकर अपने निजी साधन से राशन सामग्री का पैकेट एवं मास्क, भोजन का डिब्बा सैकड़ों घरों में वितरित किया । प्रमुख मौर्या ने बताया कि हमें देश के प्रधानमंत्री द्वारा किए गए लाक डाउन का कड़ाई से पालन करना चाहिए जिससे की इस गंभीर महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। साथ ही साथ उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के लिए ग्रामीणों से अपील की।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...