आगरा। राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर व पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बघेल,चौधरी दिलीप सिंह ने संयुक्त बयान में कहा है कि लोक डाउन में सर्वाधिक नुकसान देश के किसान वर्ग का हुआ है इसलिए केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग है कि वह किसानों को विशेष आर्थिक पैकेज जारी कर किसान की मदद को आगे आए।
रालोद नेताओं ने कहा है कि लगभग 1 माह के लौक डाउन किसानदेश की अर्थव्यवस्था के साथ मजबूती से खड़ा रहा है और यही कारण है कि देश के पास जरूरत से कई गुना ज्यादा अनाज का भंडारण है. रालोद नेताओं ने कहा है कि किसान के दूध, सब्जी , फलों का कोई लेवाल नहीं है गेहूं व सरसों को मंडियों में बहुत कम कीमत पर व्यापारी पूल बनाकर खरीदारी रहे हैं गेहूं को 1700रू से 1800रुपए प्रति कुंटल और सरसों को अधिकतम ₹3500 प्रति कुंटल खरीदा जा रहा है इस तरह किसान को गेहूं पर ₹225 और सरसों पर ₹925 प्रति कुंतल का नुकसान हो रहा है अतः सरकार को चाहिएकि वह शीघ्र हस्तक्षेप कर गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद खरीद के पुख्ता इंतजाम करे । और नुकसान की भरपाई के लिए 250 से ₹500 प्रति कुंटल तक का बोनस प्रदान करे। रालोद नेताओं ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान राशि ₹6000 से बढ़ाकर ₹24000 करने पोटाश व डीएपी पर 25 फ़ीसदी की छूट प्रदान करने व किसानों को कृषि कार्य हेतु डीजल पर ₹10 प्रति लीटर की सब्सिडी प्रदान करने, किसानों और व्यापारियों को कहीं भी फसलों की खरीद बिक्री की अनुमति देने ,कृषि यंत्रों , खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व खाद पर जीएसटी समाप्त करे ।
रालोद नेताओं ने कहा है कि किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा दोगुनी और ब्याज दर 1 फ़ीसदी की जाए किसानों के सभी कर्ज व क़िस्तों की अदायगी 1 साल के लिए टाल दी जाए।
रालोद नेताओं ने कहा है कि लॉक डाउन के दौरान एक और जहां शहरों ने दहाङी मजदूरों को तीन-चार दिन के बाद ही नकार दिया था वही गांव और किसान ने उन्हें अंगीकार कर रोजगार प्रदान किया अतः हमारी सरकार से मांग है कि गांव में निवास कर रहे और शहर से जाकर रह रहे दहाङी मजदूरों को किसान के कृषि कार्यों में मनरेगा के तहत रोजगार दे। इसका लाभ यह होगा कि दहाङी मजदूर को मजदूरी मिलेगी वहीं किसान को सीधा सीधा लाभ होगा क्योंकि वर्तमान हालात को देखते हुए लाॅक डाउन का अभी हाल फिलहाल हटाया जाना संभव नहीं है।
भवदीय
कप्तान सिह चाहर पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रालोद
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Tuesday, 21 April 2020
किसानो के लिए विशेष पैकेज जारी करे सरकार : कप्तान सिह चाहर पूर्व प्रदेश प्रवक्ता
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment