Thursday, 23 April 2020

कोरोना जैसी महामारी के असली योद्धाओं को सम्मानित किया गया

डुमरियागंज। ब्लॉक के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव के द्वारा कोरोना जैसी महामारी के असली योद्धाओं को सम्मानित किया गया और उनके हौसले को बुलंद करने के लिए उन्हें पर्याप्त मात्रा में राशन सब्जी तेल मसाला बिस्कुट साबुन आदि उपलब्ध कराया गया।
 जीवनदायिनी स्वास्थ विभाग 108 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अमर गुप्ता  के द्वारा बताया गया की आगरा में हमारे बीच में एंबुलेंस टेक्नीशियन मोहित दुबे का कोरोना जैसी महामारी में कोरोना के मरीज को उठाते उठाते अमित दुबे को भी कोरोना का लक्षण संक्रमित पाया गया हैं मैं शासन और प्रशासन से यही कहना चाहता हूं  कि हम एंबुलेंस कर्मचारियों के बारे में भी सोचा जाए और सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं से विनम्र निवेदन है 108 102 एंबुलेंस कर्मचारियों का सम्मान अवश्य करें
सरकार से मेरा यही आग्रह है कि ठेका प्रथा खत्म  कराकर हम लोग को सरकार के अधीन किया जाए।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...