Saturday, 18 April 2020

कोरोना की जंग में जुटे योद्धाओं का हुआ कई जगह स्वागत सम्मान

इटावा। भारत मे कोरोना की दस्तक के चलते पूरे देश को इस महामारी से बचाने में जहाँ सफाई कर्मी एक ओर गांव गली की साफ सफाई कर स्वच्छता पहुँचा रहे है साथ ही वे स्वास्थ्य भारत की पहल में जुटे हुए है। वहीं भारत मे लॉकडाउन के चलते प्रत्येक गांव गली में पुलिस विभाग के कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए है। तो वहीं स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना वायरस जैसी घातक संक्रामक बीमारी से ग्रसित मरीजों का इलाज कर आम जनमानस को नया जीवन प्रदान करने में जुटे हुए है। साथ ही प्रशासनिक आलाधिकारी भी इस घातक महामारी की समस्या को रोकने की मॉनिटरिंग कर रहे है। तो भरथना क्षेत्र के कुछ जागरूक मीडिया कर्मी भी कोरोना वायरस में अपना धर्म निभाते हुए आम जनमानस तक खबरें पहुँचने में जुटे हुए है। जिसके कारण आज भरथना सहित पूरा जनपद इस कोरोना वायरस की भारी चपेट में आने से बचा हुआ है। जिससे प्रभावित हो भरथना के कुछ समाजसेवियों ने घर से निकल कर सोशलडिस्टेण्डिंग का पालन करते हुए प्रसाशनिक अधिकारी कर्मचारियों मीडिया कर्मियों का जो जहाँ मिला वहीं स्वागत सम्मान कर उनका उत्साह वर्धन किया है। समाजसेवियों ने आलाधिकारियों कर्मचारियों के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए पुष्पहार पहनाकर और प्रतीक चिन्हन बहुत कर स्वागत सम्मान किया है। इस मौके पर सभासद प्रेमचन्द्र पोरवाल,शारदा ट्रांसपोर्ट के संचालक अमित गुप्ता,ज्ञानप्रकाश "गुल्ली",वांकेविहारी पोरवाल,किशन चन्द्र लल्ला पोरवाल आदि की मौजूदगी प्रमुख रही।


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...