Sunday, 19 April 2020

कोरोना संदिग्ध की सूचना मिलते ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा

 इटावा भरथना। कोरोना संदिग्ध की सूचना मिलते ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा।
उतने क्षेत्र को सील करके संदिग्ध को जिला अस्पताल भेजा।
  जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला हनुमान गली स्थित एक अस्पताल में क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुर का मरीज इलाज कराने पहुंचा । चिकित्सक डॉ अभिनव दुवे ने उसकी पहले की रोगी फ़ाइल देखी तो वह पारस अस्पताल आगरा की होने के कारण तुरंत प्रशासन को अवगत कराया। सूचना पाकर उपजिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी ने दलबल के साथ पहुंचकर हनुमान गली सब्जी मंडी, होमगंज नगर पालिका परिषद कार्यालय परिक्षेत्र को आनन फानन में पूर्णतः सील कर दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग चिकित्सको ने संदिग्ध कृष्ण कुमार निवासी ज्ञानपुर को जिला अस्पताल जांच के लिए भेज दिया। सामुदायिक केंद्र अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित ने बताया कि पहले से चल रहे इलाज और नर्सिंग होम की स्थिति को देखते हुए संदिग्ध की जांच करवाने के लिए साथ ही परिवार के लोगों को क्वारइन्टिन किया गया है। इसके अलावा एस डी एम भरथना सहित पुलिस अधिकारियों गांव में पहुंचकर विस्तार से जानकारी ली। वहीं प्रधानपति रिंकू यादव ने फोन पर जानकारी दी कि पूरा गांव वेरिकेटिंग करके सील कर दिया गया है नालियों गलियों में पुनः सेनेटाइजर करवाया गया ।साथ ही प्रशासन सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए लोगों इधर उधर घूमने फिरने ,मिलने जुलने और घर से निकलने पर पूर्णतः रोक लगाई।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...