सिद्धार्थ नगर। प्यारे बच्चों वाह अभिभावक गण वह देशवासियों नमस्कार जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि वैश्विक महामारी को रोना हमारे देश में भी पांव पसार रही है ऐसी घड़ी में हम सब भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश वा गाइडलाइन का पालन करते हुए निम्न सावधानीया अपनाने की आवश्यकता है जिस के क्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज दिनांक 22 अप्रैल 2020 को ओमप्रकाश पाठक अध्यक्ष संस्कृत शिक्षक संघ सिद्धार्थनगर वृजेश कुमार पान्डेय प्रधानाचार्य श्री वीरा बाबा रामदुलारे शुक्ल नेताजी सुभाष चंद्र बोस संस्कृत माध्यमिक विद्यालय मेहदूपार संतकबीरनगर विंध्यवासिनी मिश्र प्रधानाचार्य गायत्री संस्कृत माध्यमिक विद्यालय गजहडा सेमरी सिद्धार्थनगर हरीश कुमार द्विवेदी प्राचार्य मंगल संस्कृत महाविद्यालय गौरी वासी सिद्धार्थनगर अनिल कुमार त्रिपाठी प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय एकडेगवा सिद्धार्थनगर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रतिभाग किया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव व सुझाव छात्र छात्राओं समेत अभिभावक व मित्रगण सहित देशवासियों से भी अपील करना चाहिए अतः आशा है कि आप सब स्वस्थ होंगे और परिवार में भी सब स्वस्थ होंगे कृपया आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें और कुछ समय के लिए सार्वजनिक रूप से मिलने से बचें क्योंकि आप मेरे लिए एक अमूल्य धरोहर हैं और हम सब चाहते हैं कि मेरा हर एक छात्र अभिभावक मित्र देशवासी और उनका परिवार स्वस्थ रहें इसलिए आप सब जहां हैं जैसे हैं वैसे ही खुश रहिए एक दूसरे का सहयोग करते रहे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर ले इससे आपको कोरोना वायरस से बचाव हेतु विस्तृत जानकारी प्राप्त होती रहेगी इसके साथ ही साथ मास्क को इस तरह पहने की मुंह नाक पूरी तरह ढके हो मास्क को हर 6 घंटे पर या गीला होने पर तुरंत बदलें इस्तेमाल के बाद मास्क को कूड़ेदान में फेंक कर कूड़ेदान बंद कर दे मास्क को इस्तेमाल करते समय व हटाते समय उसकी ऊपरी सतह छूने से बचें मास्क हटाने के बाद हाथों को साबुन पानी या सैनिटाइजर से साफ करें शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करें पूरे दिन केवल गर्म पानी पिए आयुष मंत्रालय की सलाह के अनुसार प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन प्राणायाम योग ध्यान करें हल्दी जीरा धनिया एवं लहसुन आदि मसालों का भोजन बनाने में प्रयोग करें चवनप्राश 10 ग्राम एक चम्मच सुबह ले मधुमेह के रोगी शुगर फ्री चवनप्राश लें तुलसी दालचीनी कालीमिर्च शोठ सूखी अदरक यो मुनक्का से बनी हर्बल टी या काढ़ा दिन में 1 से 2 बार पिए स्वादानुसार इसमें गुड या ताजा नींबू मिला सकते हैं गोल्डेन मिल्क 150 मिली गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी चूर्ण दिन में एक से दो बार ले सुबह एवं शाम तिल या नारियल तेल या घी नाक के दोनों छिद्रों में लगाएं एक चम्मच तिल या नारियल तेल को लेकर 2 से 3 मिनट तक कुल्ले की तरह मुंह में घुमाएं उसके बाद उसे कुल्ले की तरह थूक दें फिर गर्म पानी से कुल्ला कर ले ऐसा दिन में एक से दो बार करें दिन में एक बार कम से कम पुदीने के पत्ते और अजवाइन डालकर पानी की भाप ले खांसी या गले में खराश होने पर लौंग के चूर्ण में गुड़ या शहद मिलाकर दिन में दो या तीन बार लें यह उपाय सामान्य सूखी खांसी के लिए लाभदायक फिर भी अगर लक्षण बने रहते हैं तो डॉक्टर से परामर्श लें इसी सुझाव व परामर्श अपील इस आशय के साथ किया जा रहा है कि आप सब शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे ऐसा कर आप राष्ट्र को आगे ले जाने में अपना सहयोग भी प्रदान करेंगे इसी अपील के साथ आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद जय हिंद जय भारत |
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Wednesday, 22 April 2020
कोरोना संक्रमण से बचें छात्र अभिभावक राष्ट्र विकास में दे अपना सहयोग
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment