बांसी। उप जिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह एवं क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान खेसरहा विकासखंड में खाद्यान्न वितरक केंद्रों का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने बेलवा लगुनहीं,बनकटा दुतिये,बनकटा प्रथम, रहुआ, बकैनिया ,नगवा, अर्जी, ढुढनी ,देवरी, बनोहिया बुजुर्ग,टिकुईया,सिसहनिया,सकारपार,महुलानी,कोटिया पांडे आदि दर्जनों खाद्यान्न वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोटेदारों को निर्देश दिया की जो पात्र खाद्यान्न लेने आ रहे हैं उसके लिए पानी और साबुन का व्यवस्था करवा ले जिससे वह हाथ धोकर लाइन पर लगे कम से कम 2 मीटर की दूरी पर प्रत्येक व्यक्ति रहे जिससे कोरोना वायरस का खतरा ना रहे.और एसडीएम ने सभी ग्राम पंचायतों के खाद्यान्न वितरण केन्द्र संचालकों को यह निर्देश दिया की पात्रों को पूरा गल्ला मिलना चाहिये। खाद्यान्न अंत्योदय कार्ड,श्रम कार्ड,जाँब कार्ड वालों को फ्री में 35 किलो देना होगा । इसी प्रकार बांसी विकास खंड के ग्राम पंचायत गोनहाडीह के कोटेदार द्वारा सुबह कई अंतोदय कार्ड धारकों को मात्र 30 किलो खाद्यान्न दे रहा था। पत्रकार की सूचना पर एसडीएम पूर्ति निरीक्षक बांसी को निर्देश दिया कि तत्काल वहां पहुंचकर फ्री में अंतोदय कार्ड धारकों को 35 किलो खाद्यान्न दिलवायें नहीं तो अन्यथा की दशा में कोटेदार के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी । इस पर पूर्ति निरीक्षक वहां पहुंचकर खाद्यान्न वितरण करवाया । इस दौरान पूर्ति निरीक्षक खेसरहा रामसेवक यादव एवं जय नारायण बांसी मौजूद रहे।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Wednesday, 1 April 2020
कोरोना वायरस के मद्देनजर एसडीएम व सीओ ने किया खाद्यान्न वितरण केन्द्रों का निरिक्षण
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment