Sunday, 5 April 2020

कोरोना वायरस से बचाव और सुझाव के लिए ग्राम सभा में डटे सिक्रेटरी अनुपम पाण्डेय

बांसी।  तहसील क्षेत्र के मिठवल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनी में ग्राम विकास अधिकारी अनुपम पाण्डेय ने ग्राम वासियों को सुझाव देते हुए सतर्क रहने को कहा है।
रविवार को गांव में पहुंचे सिक्रेटरी ने ग्राम वासियों से निश्चित दूरी बनाए रखने के साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।अनुपम पाण्डेय ने कहा कि संक्रमित बीमारी को आप सबकी सावधानी ही हरा सकती है।समूह में न ही चलें और न ही किसी को चलने दें।देश -परदेश से आए हुए व्यक्तियों को अपनी और उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए क्वारंटाइन भवन में बेंज दें।या तो सूचित करें ।गांवो में बने धार्मिक स्थलों पर सामूहिक प्रार्थना या पूजा के लिए अभी न जांए। ये लड़ाई हम सब की है।आपकी गाफिलियत कहीं भारी न पड़ जाए इस बात का ध्यान रखें।इस बीच में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नसीर अहमद ने भी लोगों को सुझाव दिया। फखरुद्दीन, वहीदुल्लाह, अलीमुद्दीन,असलम, मंसूर आलम, फजलुल्लाह आदि से मिलकर उनको सुझाव दिया गया ।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...