Monday, 20 April 2020

कोटा से आए 176 छात्रों का किया गया कोरंटाइन

बांसी। राजस्थान के कोटा से आये 176 छात्रों को डिड़ई बांसी में बने कोरेंटाइन सेन्टर में जांच कराया गया है। इसमें थर्मल स्क्रीनिंग तथा रैपिड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर छात्रों को परिजनों को सौंप दिया गया। छात्रों को 14 दिनों तक घरों में कोरेंटीन रखने का दिया गया निर्देश। इस बारे में शिवमूर्ति सिह ने कहा कि निर्देशों के अनुसार छात्रों को परीक्षण से गुजारने के बाद घर वालों को जरूरी एतिहात देते हुए सौंप दिया गया है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...