Thursday, 16 April 2020

कोविड 19-जीवन अमूल्य है जान है तो जहान है- प्रधानाचार्य बृजेश कुमार पाण्डेय, 19 दिन का लॉक डाउन बढ़ाना देश हित के लिए जरूरी

संतकबीरनगर श्री वीरा बाबा राम दुलारे शुक्ल नेता जी सुभाष चन्द्र बोस संस्कृत माध्यमिक विद्यालय मेहदूपार
के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार पाण्डेय ने प्रधानमंत्री द्वारा लाॅक डाउन बढ़ाने पर कहा कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए मा० प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया था। मंगलवार को प्रधानमंत्री द्वारा 3 मई तक लाॅक डाउन को बढ़ा दिया गया है। जिस से यह वायरस तृतीय चरण में प्रवेश ना कर सके। जीवन अमूल्य है जान है तो जहान है यह तभी संभव है जब हम सभी एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। विश्व परिदृश्य मैं देखें तो अभी हमारा भारत देश बेहतर स्थिति में है। लेकिन हमें  जागरूक रहना होगा और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। यह संकट की घड़ी है हम सभी मिलकर धैर्य के साथ इस कोरोना वायर का सामना करेंगे और हम जरुर सफल होंगे। निश्चित तौर पर कोरोना हारेगा और भारत देश जीतेगा। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस लाॅक डाउन को एक अवसर के रूप में लें। अवसर अपनों के साथ रहने का, अवसर अपने आप को संयमित रखने का, अपने जीवन मूल्यों का विकास करने का अपने व्यक्तित्व के विकास करने का स्वयं अध्ययन करने का अवसर है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा 3 मई तक लाॅक डाउन की अवधि बढ़ाई गई है। यह देश हित के लिए जरूरी है। जिसके क्रम में छात्रों व अभिभावकों से अपील की है कि आरोग्य सेतु एप सभी लोग अनिवार्य रूप से डाउनलोड करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगे लाॅक डाउन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। और बच्चे घर पर रहकर स्वाध्याय करते रहें ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...