Saturday, 18 April 2020

कोविड-19 कोरोना महामारी में विधायक मोना का निजी फागिंग मिशन बेहतर गे्रड की  ओर बढ़ा रहा कदम

लालगंज,प्रतापगढ़:  कोविड-19 में सहायता मिशन को लेकर रामपुर खास में सरकारी प्रयासों से इतर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना द्वारा अपने क्षेत्र में स्टीम फागिंग के निजी स्तर पर शुरू किये गये सुरक्षात्मक उपाय की सामाजिक संगठनों एंव मिशनरीज सेवा मिशन का आकलंन  करने वाली इकाईयों द्वारा भी इसे बेहतर से बेहतर प्रयास के मूल्यांकन का रैंक दिये जाने का भी सकारात्मक पहलू शनिवार को सामने आया है। कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव गांव में ब्लीचिंग के छिड़काव के जरिये पानी तथा अन्य गंदगियों को संक्रमण मुक्त बनाये रखने के लिए निरोधात्मक अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी बीच विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी से परामर्श के जरिये क्षेत्र के गांवों तथा पुरवों में संक्रमण रोधी प्रयासों के तहत स्टीम फागिंग का अभिनव प्रयोग शुरू कर दिया गया । इसका असर भी सामने अब यह देखने को मिल रहा है कि स्टीम फागिंग से लाभान्वित होने वाले पुरवों तथा गांवों में मच्छर व संक्रमण के अन्य प्रभावी समझे जाने वाले कीट को नष्ट किये जाने में मेडिकल सेक्यूरटी प्लान को काफी सहुलियत इन क्षेत्रों में मिलने लगी है। ऐसे में विधायक मोना के स्टीम फागिंग प्लान से लाभान्वित होने के लिए विधायक के कैम्प कार्यालय पर गांवों से डिमांड भी रोज बढ़ती देखी जा रही है। अभियान को भी विधायक के निर्देश पर रोस्टर वार प्रतिदिन संचालित किये जाने के प्रबंध भी पुख्ता बनाये गये है। फागिंग को लेकर नगर पंचायत व तहसील प्रशासन को भी संक्रमण निरोधी अभियान में काफी सहुलियत व राहत में खड़े देखा जा रहा है। सरकारी स्तर पर फागिंग को लेकर सबसे बड़ी सहुलियत यह महसूस की जा रही है कि कोविड-19 में उसे कम से कम तीन तीन बड़े ब्लाकों में स्टीम फागिंग को लेकर रोजाना एक मुश्त बड़ी रकम के बजट को खुद क्षेत्रीय विधायक द्वारा निजी स्तर पर व्यय किये जाने से अन्य ब्लाकों की तरह उसे संसाधन का अभाव भी स्थानीय स्तर नही खटक रहा है। सरकारी एवं गैरसरकारी स्तर पर इसे कोविड-19 में क्षेत्रीय विधायक के रोजाना स्तर पर भी एक बड़े योगदान का कारगर पैकेज भी आका जा रहा है। सरकारी क्षेत्र में जहां अंदर ही अंदर वही जनसामान्य में ग्रामीण क्षेत्रों में खुलकर विधायक के इस प्रयास को महामारी के दौर में स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से सर्वोत्तम उपाय में से एक बड़े उपाय की सराहना सामने दिख रही है।


No comments:

कसौधन सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह कार्यक्रम

  * बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान   जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महा...