Sunday, 26 April 2020

क्षेत्र वासियों के लिए मिसाल बने पिपरपतिया के प्रधान राजेश शर्मा

बांसी। तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड मिठवल के ग्राम पंचायत पिपरपतिया के प्रधान राजेश शर्मा उर्फ राजू क्षेत्रवासियों के लिए मिसाल बन कर सामने आए हैं। एक तरफ जहां गांवों के विकास हेतु आए धन को कागज में आडी -तिरछी लकीरें दिखा कर हड़पने का जुनून सवार है तो वहीं कहीं-कहीं खामोशी से अपने गांव को उसी धन से व्यवस्थित करने की धुन सवार है। ग्राम पंचायत पिपरपतिया कोइरी डीहा और सुजनापुर को मिलाकर सृजित किया गया है। पिछले प्रधानी के चुनाव में सभी चालोंको धराशाई करते हुए ग्रामीणों ने राजेश शर्मा को कमान सौंपा । पस्त पड़े ग्रामीण व्यवस्था और सुरसा की तरह मुंह बाए नौकरशाही के बीच रास्ता बनाना था।जिसमें अपने इमानदारी और जुनून के सहारे आगे बढ़ना पड़ा ।कार्यों में पारदर्शिता, इमानदारी और सबसे बड़ी बात क़बीलाई संस्कृति को अपनाए ग्रामीणों को संतुष्ट करने की बात है।मार्ग विकट था परन्तु राजेश जी ने अपने तरह चलना शुरू किया तो आशातीत, सफलता नजर आने लगी।ग्राम पंचायत द्वारा प्राथमिक विद्यालय बनवाना हो या फिर पूर्व में बने सचिवालय का बाउंड्री वॉल हो, सरकार के स्तर से बहुप्रचारित शौचालय निर्माण की बात,आरसीसी मार्ग ,चकमार्ग, नालियां या बुजुर्ग पेंशन,विधवा पेंशन,पात्र गृहस्थी,अन्तोदय योजना से मिल रहा अनाज हर क्षेत्र में बिना रुके मजबूती से कार्य किया है। इससे आस पास के गांवों में इस ग्राम पंचायत को मिसाल के तौर पर देखा जाने लगा है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...