Sunday, 12 April 2020

क्या है सूर्य के राशी परिवर्तन का प्रभाव और महत्व? शिल्पा जैन 

आगरा। ओम साईं राम शिल्पा जैन सर्व मंगल के माध्यम से सूर्य के राशि परिवर्तन के बारे में बताने जा रहे हैं सूर्य का राशि परिवर्तन 13 तारीख की रात को 10:28 में करेंगे। सूर्य अपनी उच्च की राशि मेष में आ रहे हैं पुण्य काल 14 तारीख को माना जाएगा और 14 तारीख को ही सक्रांति मनाई जाएगी। उच्च का सूर्य 1 महीने तक अपनी उसकी राशि में रहेंगे। जून राशि वालों के लिए भी सूर्य की स्थिति अच्छी होगी उनकी मान-सम्मान में वृद्धि होगी धन संपदा में वृद्धि होगी राशि वालों के लिए अशुभ स्थिति में रहेंगे उनको अपमान का सामना और धन हानि की संभावना होती है।सूर्य के राशि परिवर्तन से सभी ज्योतिषियों को बहुत आशा है यह राशि परिवर्तन देश के लिए शुभ सुख कारी होगा कुछ राहत मिलने की संभावना है परंतु राहु का प्रकोप इस तरह पूरे देश में है अन्य जाति यानी पड़ोसी देश के कारण हमारे देश को बहुत संकट का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि राहु विदेश का भी कारक है स्थिति बहुत संतोषजनक नहीं रहेगी सितंबर तक काफी भय बना रहेगा फिर भी आशा करते हैं कि यह सूर्य का राशि परिवर्तन कुछ शुभ संकेत लेकर आ रहा है कुछ राशि वालों के लिए यह राशि परिवर्तन शुभ और कुछ राशि वालों के लिए यह राशि परिवर्तन अशुभ रहेगा
मिथुन कर्क सिंह तुला धनु और कुंभ के लिए राशि परिवर्तन शुभ एवं  वृष कन्या वृश्चिक मकर और मीन राशियों के लिए यह अशुभ रहेगा वृश्चिक
और कन्या राशियों के लिए मिलाजुला असर दिखाई देगा
वृष राशि वालों के लिए सूर्य द्वादश में रहेंगे इसलिए परेशानियां बढ़ा सकते कई लोगों के नौकरी में स्थानांतरण के योग भी बनते नजर आ रहे हैं कुछ भी करने से पहले सोच समझकर विचार कर ले। 
मकर राशि के जातक के लिए सूर्य चतुर्थ स्थान पर होगा थोड़ी निराशा बढ़ेगी कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं अपना सोच पॉजिटिव रखे
मीन राशि के लिए द्वितीय स्थान पर सूर्य विराजमान रहेंगे सामान्य फल की प्राप्ति होगी मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी धन का अपव्यय होने की संभावना है
इन राशि वालों को सूर्य देव की आराधना करनी चाहिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ नियमित रूप से करना चाहिए एवं सूर्य भगवान को अर्घ देना चाहिए बाजरा गुड गेहूं का दान करना चाहिए
एक बात यहां स्पष्ट रूप से कहना चाहती हूं किसी भी राशि के लिए कोई भी ग्रह का गोचर शुभ है या अशुभ तभी फल देता है जब हमारे देश की स्थिति अच्छी होती है देश की कुंडली में ग्रह अच्छे गोचर कर रहे होते हैं अतः सूर्य का राशि परिवर्तन देश के लिए शुभ हो ऐसी ही कामना करती हूं
शिल्पा जैन
ज्योतिष विशारद
ज्योतिष धनवंतरी
ज्योतिष प्रज्ञा


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...