Thursday, 2 April 2020

मासूम बच्ची अफीफा तबस्सुम ने कोरेना जंग में बढ़ाई मदद की हाथ

डुमरियागंज : सामूहिक रूप से प्रभावित करने वाली इस लड़ाई में सामूहिक प्रयास ही विजय दिलाएगी ।दिल को छू लेने वाली घटना उस समय घटी जब कोरोना महामारी से जंग लड़ने के लिए नगर पंचायत डुमरियागंज के सफा मोहल्ले की मासूम बेटी अफीफा तबस्सुम ने तहसील डुमरियागंज आकर 1697 रुपए अपने पर्स से निकालकर सहयोग दिया ।
 प्रशासनिक सोशल रिस्पांसिबिलिटी ट्रस्ट डुमरियागंज को छोटी सी बच्ची के इस जन सहयोग के लिए तहसील प्रशासन द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई कि आम जनमानस घर में लाकडाउन रहकर तहसील प्रशासन का सहयोग करें ।जो लोग बाह बाहर अर्थात विदेश या अन्य राज्य से आए हैं वह अपने घरों में होम कोरनटाइन रहें, यदि घर में जगह न हो और परिवार साथ में रह रहा हो तो अपने परिवार को बचाने के लिए प्राथमिक विद्यालय स्थापित कोरनटाइन भवन में रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...