Sunday, 12 April 2020

महामारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों को सेक्टर में बांटा गया

बांसी। जिलाधिकारी बासी शिवमूर्ति सिंह एवं क्षेत्राधिकारी बांसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नोबेल कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु तहसील बांसी क्षेत्राअंतर्गत कार्यरत तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों क्रमशः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर बांसी,मिठवल,खेसरहा में सभी ग्रामों में 50 घरों के औसत पर आशा, आंगनवाडी, कार्यकत्री तथा रोजगार सेवकों की तैनाती करते हुए इनके कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु एक पर्यवेक्षक तथा सेक्टर पर्यवेक्षक की तैनाती करते हुए रोकथाम,बचाव की कार्रवाई की जा रही है उपरोक्त सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो को कुल 10 सेक्टर में बांटते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठवल में 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर  बांसी में 4सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेसरहा में 6 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए नोबेल करोना वायरस से बचाव की कार्रवाई की जा रही है। उपरोक्त के अतिरिक्त नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय सेवा योजना तथा प्रांतीय रक्षक दल के लोगों को वॉलिंटियर के रूप में प्रशिक्षित करके नोवेल कोरोना वायरस से किसी भी स्थिति में निपटने की कार्रवाई की जा रही है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...