Saturday, 18 April 2020

महिला समूह के द्वारा निर्मित मास्क का किया गया वितरण

बांसी। उत्तर प्रदेश  राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पूरी जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाऐं  अपना योगदान कोरोना वायरस के इस महामारी में दे रही हैं। ताकि हमारा समाज इस महामारी से लड़ सकें वहीं खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडे के निर्देशन पर सहायक विकास अधिकारी जयप्रकाश राय के नेतृत्व में ब्लॉक मिशन मैनेजर अमित सिंह द्वारा बांसी विकासखंड परिसर में शनिवार को कोविड-19 वायरस से बचाव हेतु महिला समूह के द्वारा निर्मित किया गया मास्क खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडे के अध्यक्षता में वितरण किया गया । यह मास्क हरि ओम प्रेरणा ग्राम संगठन के द्वारा ग्राम पंचायत सुपा राजा में समूह की दीदी मीरा एवं गुड़ीया आदि दीदीयों के द्वारा निर्मित कराया गया है।मास्क हैंडलूम कपड़े से निर्मित कराया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी के निर्देशन पर ब्लॉक मिशन मैनेजर अमित कुमार सिंह के देखरेख में निम्न ग्राम संगठन एवं समूह द्वारा मास्क का निर्माण कराया जा रहा है। अभी तक 2500मास्क निर्मित किया गया है प्रति मास्क 20रुपये मे है जिसका वितरण किया जा रहा है। इस कार्य को 4 ग्राम संगठन एवं दो समूह संगठन विशेष रुप से इस कार्य में लगे हुए हैं ।वितरण के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार राय,अंजेलेशु करकेंटा, रवि कपूर राव, प्रशांत ,परशुराम मणि त्रिपाठी, ज्योत्सना त्रिपाठी, देवदत्त चौधरी, अंकित कुमार ,श्यामलाल यादव, डॉ मोबिन,शाह आलम, अकबर अली, राकेश गुप्ता ,हरिष चौरसिया, संजय चौरसिया, दीपक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...