Wednesday, 8 April 2020

मुख्यमंत्री राहत कोष में माध्यमिक शिक्षकों ने भेजा तेरह लाख इक्कतीस हजार का सहयोग

सन्तकबीरनगर। कोरोना राष्ट्रीय आपदा संकट में जनपद के माध्यमिक शिक्षक भी केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ खड़ा है। श्री वीरा बाबा राम दुलार शुक्ल नेता जी सुभाष चन्द्र बोस संस्कृत माध्यमिक विद्यालय मेहदूपार सन्त कबीर नगर के प्रधानाचार्य वृजेश कुमार पान्डेय ने बताया कि जनपद के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत विद्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा 1 दिन के वेतन कटौती कराते हुए 13 लाख 31 हजार 117 रुपए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा किया। 
         उन्होंने बताया कि उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक गिरिश कुमार सिंह व वित्त एवं लेखाधिकारी अतुल कुमार पांडेय से मिलकर आपदा कोष में सहयोग की अपील की थी, बाद में शिक्षा निदेशक माध्यमिक का भी इस संदर्भ में प्राप्त हुआ। पान्डेय ने कहा कि जनपद के शिक्षक एक स्वर में मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग के लिए सहमति दिए,जो सराहनीय है। इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए जनपद के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दिल से बधाई। पान्डेय ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी लॉक डाउन के निर्देशों का पालन और सरकार का सहयोग कर रहें हैं।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...