डुमरियागंज। तहसीलअंतर्गत कुल 9 क्वॉरेंटाइन भवनों में 439 व्यक्ति क्वॉरेंटाइन किए गए हैं जिसमें से जामिया अहले सुन्नत खदीजातुल कुबरा ग्राम टडवा में 21 व्यक्ति छोड़े गए हैं। जिन्होंने 14 दिन विद्यालय में पूरा कर लिया था, माननीय विधायक डुमरियागंज द्वारा गमछा और मास्क देकर सम्मानित करते हुए रवाना किया गया। माननीय विधायक द्वारा 6 वर्ष के बच्चे को चिकित्सीय परीक्षण कराकर चॉकलेट का डिब्बा देकर रवाना किया । बच्चे को दूध , बिस्किट आदि की व्यवस्था तहसील प्रशासन द्वारा नियमित की जाती रही है ।विधायक द्वारा जनता से अपील की गई कि शासन की योजनाओं का मूर्त रूप तहसील डुमरियागंज में किया जा रहा है ,जहां आश्रय स्थल में रहने वाले व्यक्तियों का घर की तरह देखभाल की जा रही है और रवाना हुए व्यक्तियों से यह भी अपील की कि वह 14 दिनों तक अपने घर में ही रहे सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें ।सम्मान राशन और 14 दिन तक तहसील प्रशासन द्वारा की गई समुचित व्यवस्था के प्रति रवाना व्यक्तियों द्वारा तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया । तहसील प्रशासन द्वारा निम्न कार्रवाई की गई।रवाना करने से पूर्व चिकित्सीय परीक्षण कराया गया चिकित्सा परीक्षण में उनका स्वास्थ्य ठीक पाया गया ।रवाना करने से पूर्व शासन द्वारा निर्धारित मानक अनुसार 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 1 लीटर तेल नमक आदि उपलब्ध कराया गया।उन्हें बस से रवाना किया गया और निर्देशित किया गया कि वह अपने घरों में 14 दिन रहेंगे। बस के साथ क्वॉरेंटाइन टीम भी रवाना की गई ,उन्हें 14 दिनों के लिए घर में कोरंटाइन रखा जाएगा।15 व्यक्तियों की मोबाइल नंबर लिए थे, प्रतिदिन उन्हे फोन कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली जाएगी। जिसकी पुष्टि ग्राम प्रधान ,आशा द्वारा की जाएगी।14 दिन रहने वाले व्यक्तियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण तथा भोजन उपलब्ध कराया गया जिसका आभार आश्रय स्थल के व्यक्ति के द्वारा रवाना होते समय दिया गया।तहसील डुमरियागंज द्वारा विशेष पहल की गई है कि यदि कोई व्यक्ति आश्रय स्थल में आता है तो उसे सबसे पहले मच्छर कोयाल, कंघी, टूथपेस्ट, ब्रश, मंजन, आदि दिया जाता है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Thursday, 23 April 2020
नये जीवन का आस लिए घर लौटे 21 व्यक्ति, तहसील प्रशासन को दिया धन्यवाद
कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह
* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment