सिद्धार्थ नगर। लाक डाउन में आवागमन प्रतिबंधित होने के कारण हर वस्तु कीमत बढ़ चुकी है।तो निजी क्षेत्रों में सक्रिय खरीदारों में मांग के चलते गेहूं के कीमतों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। आम तौर पर अप्रैल के प्रथम सप्ताह से कटने वाले गेंहू की कीमतें शुरूआत में लाक डाउन के चलते 1500 रुपए प्रति कुंटल से शुरु हुई थी। जिले की सीमाएं सील होने के कारण शुरू में छोटे व्यापारियों ने कम रूचि दिखाया। पहला हफ्ता गुजरते गुजरते गेहूं के दाम ने करवट बदला और ₹100 महगा हो गया । सरकारी रेट ₹1925 है।और जहां भी तौलने की व्यवस्था बनाई गई है वहां तौल हो रही है। जिले में निम्न और लघु श्रेणी के किसानों की संख्या बहुतायत में है। इन्हीं के कमजोरी का फायदा छोटे तौल वाले बनिया उठाते हैं। अपनी पिकअप पर आवश्यक सामानों की पूर्ति का बोर्ड टांगकर इस डाउन के मौसम में भी गांव में नकद तौलाई शुरू कर दिया। अप्रैल बीतते- बीतते 1500 से शुरू हुआ गेहूं 1800 रुपया पहुंच गया। कुछ जानकारों की माने तुममई में भी गेहूं के कीमतों में मंदी आने की संभावना नहीं है। वैसे भी गेहूं की पैदावार भी काफी अच्छा नहीं रहा है फरवरी मार्च के बारिश ने निचले इलाकों में बोए जाने वाले खेतों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। कुछ लोगों द्वारा बढ़ रही कीमतों को देखकर स्टोर भी किया जा रहा है।खेती किसानी पर हुए छूट का फायदा किस तरह उठाया जा रहा है यह एक बानगी है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Thursday, 30 April 2020
निजी क्षेत्र में गेहूं ने 22 दिन में 300 रूपये का लगाया छलांग
ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल
* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment