Thursday, 16 April 2020

ऑनलाइन कवि सम्मेलन

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज पूरा विश्व कोरोना की मार झेल रहा है। सभी जगह लॉकडाउन जारी है। भारत में भी यह २१ दिनों के बाद अब और ३ मई तक बढ़ा दिया गया है। तो ज़ाहिर सी बात है कि सब घरों में ही रहेंगे।
अब यह सवाल उठता है कि आख़िर इतने दिन घरों में क्या किया जाए? तो ऐसी स्थिति में हिंदी प्रेमियों के मनोरंजन और सृजन को घर बैठे ही जारी रखने के उद्देश्य से हिंदी ग्राम संस्था डा० अर्पण जैन की ओर से बुधवार को ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसका संयोजन संस्था की संयोजिका और साहित्यकार भावना शर्मा जी ने किया। 
इसमें क़रीब २० दिल्ली के रचनाकारों ने भाग लिया। सभी ने वीडियो द्वारा अपनी रचना का पाठ किया। इस एक घंटे के कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक रचनाएँ शामिल हुईं। जिसमें मुझे ‘नूतन गर्ग’ को भी शिरकत करने का अवसर प्राप्त हुआ। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहें ताकि लॉकडाउन का पता ही न चले और हम सब घरों में रहते हुए सुरक्षित रहें।

मौलिक विचार 
नूतन गर्ग (दिल्ली)


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...