Saturday, 18 April 2020

पानी भरने के विवाद में मारपीट एक पक्ष से 3 लोग हुए घायल

सीतापुर । हरगांव सीतापुर थाना क्षेत्र गांव के  पर सेहरा नाथ गांव में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के 3 लोग घायल हो गए इनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है वेद प्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी है इसमें कहा गया है कि बृहस्पतिवार रात 9:00 बजे उसकी पोती प्रांशी वीरेंद्र के घर के सामने हैंडपंप पर पानी लेने गई थी  जहां शराब के नशे में धुत वीरेंद्र ने उसकी बाल्टी फेंक दी और प्राची को धक्का देकर गिरा दिया  प्राची ने घर पहुंचकर घरवालों को जानकारी दी  प्राची के पिता दिलीप वीरेंद्र की शिकायत करने उसके घर गए तो वहां मौजूद वीरेंद्र सूरज अजीत साहब दिन बुद्धू लोग उस पर हमला बोल दिया बचाने पहुंचे भाई दीपक व  शिवरानी को भी धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया है सीएचसी की डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...